Railway Road, Kurukshetra, Haryana
9254329006 smbgitassskkr@gmail.com
 

SMB Gita Senior Secondary School

BE THE PART OF NO.1 INSTITUTION

We make better future

Apply to SMBGSSS

SMB Gita Senior Secondary School

BE THE PART OF NO.1 INSTITUTION

We make better future

Apply to SMBGSSS

SMB Gita Senior Secondary School

BE THE PART OF NO.1 INSTITUTION

We make better future

Apply to SMBGSSS

SMB Gita Senior Secondary School

BE THE PART OF NO.1 INSTITUTION

We make better future

Apply to SMBGSSS

--> -->

One of the Most Reputed Academic Institution of Haryana (Since 1946) !

SMB GITA SCHOOL KURUKSHETRA : VIRTUAL TOUR

Welcome to SMB Gita Senior Secondary School - Kurukshetra !


SMB Gita Sr. Sec. School is one of the leading schools of Kurukshetra. It has established its supremacy in academics and curricular activities in the vicinity of Kurukshetra. The school has a lush green campus on 25 acres of land housing Laj Pat, Prof. Rajender Singh (Rajju Bhaiya) hostels in different blocks. Gita Niketan Awasiya Vidyalaya (CBSE), Love Kush Hostel, Head Offices of Hindu Siksha Samiti (Haryana) Akhil Bhartiya Sanskriti Gyan Pariksha are situated in the school campus. Lush green gardens and sports ground are the main attraction of the school campus. At places the hoardings and posters of great personalities keep us reminding our motto. [+read more+]

 

Download Prospectus  Be the part of N0. 1 Insttution

What's New @ School


गीता विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं व दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें गीता विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय से दसवीं के कुल 117 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 5 बच्चों ने मेरिट व 31 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की। दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100% रहा व कक्षा 12वीं में विद्यालय के कुल141 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 16 छात्रों ने मेरिट व 46 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की । कॉमर्स संकाय के छात्र साकेत ने 88% मार्क्स लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया विज्ञान संकाय से देवेंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व कॉमर्स संकाय के छात्र मोहित ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। । इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान अनिल कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने सभी अध्यापकों को भी साधुवाद देते हुए कहा कि यह सब की मिली जुली मेहनत का परिणाम है कि आज विद्यालय इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया ।इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष अशोक रोशा ने कहा यहां से प्राप्त शिक्षा और संस्कार को हमेशा याद रखें और विद्या भारती के लक्ष्य की पूर्ति करते हुए जीवन में और ऊंचाइयों को छूते हुए मां-बाप और विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी बच्चों को और आचार्यों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अनिल मदान ,पंकज गर्ग ,अनिल अरोड़ा ,जयदीप मेहता, नीरज शर्मा, विकास,पुनीत डोडा उपस्थित रहे।

गीता विद्यालय में मनाया गया आज मातृ-पितृ पूजन दिवस

आज दिनांक 17 फरवरी 2024 को श्रीमद्भागवदगीता विद्यालय कुरुक्षेत्र में मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रचलित कर किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानाचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में आए हुए अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा - आज वर्तमान समय में पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव संपूर्ण भारत में बढ़ता जा रहा है जिसके कारण हम अपनी संस्कृति व संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। यही कारण है कि आज बच्चे बड़े होकर पैसे तो बहुत कमा लेते हैं किंतु माता-पिता को अपने साथ नहीं रख पाते। उन्हें वृद्ध आश्रम में भेज देते हैं । इस प्रकार की गतिविधियां हमारे देश में और न बढ़े ,इसके लिए हम सभी को ऐसा प्रयास करना चाहिए कि बच्चों में बचपन से ही अपने संस्कार और संस्कृति के प्रति रुझान बढ़े।उन्हें हमेशा अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए प्रतिदिन ऐसा कोई न कोई कार्य करते रहने चाहिए जिससे कि उनमें धार्मिक आस्था बढ़ती रहे और अपनी संस्कृति और संस्कारों के प्रति प्रेम और रुचि बढ़े ।बच्चे अपने माता-पिता के की आज्ञा का पालन करें ।अपने गुरुओं की आज्ञा का पालन करें तथा गलत कार्यों से ,गलत रास्तों से बचे रहें ।आज के समय में मोबाईल सभी की आवश्यकता बनता जा रहा है। आज के समय में माता-पिता मोबाइल के माध्यम से भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य करने में व्यस्त रहते हैं। जिसके कारण वे बच्चों पर पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पाते और यही कारण है कि बच्चा माता-पिता की जगह अन्य कामों में ध्यान ज्यादा देते हैं । जिस कारण माता-पिता वह बच्चों का आपसी संबंध ठीक से नहीं बन पाया जाता और बच्चों का लगाव माता-पिता के प्रति समाप्त होता जाता है।और वे माता-पिता का ध्यान नहीं रखतें।हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि हम यदि प्रतिदिन खाने के समय एक साथ बैठकर खाना न भी खा पाए तो दिन में एक समय जरूर संपूर्ण परिवार के लोग एक साथ बैठकर खाना खाएं ।इससे हमारा आपसी सौहार्द बढ़ेगा तथा बच्चों का भी लगाव अपने माता-पिता की ओर होगा और उसे भी अपने कर्तव्य का भान रहेगा। इस कारण बच्चा माता-पिता से गलत व्यवहार नहीं करेगा। कार्यक्रम में मंत्र संचालन विद्यालय की आचार्य मोनिका शाह के द्वारा किया गया ।मंत्र उच्चारण संस्कृत आचार्य प्रवीण ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य भैया बहन उपस्थित रहे।

गीता विद्यालय में मनाया गया समर्पण दिवस

आज दिनांक 12 फरवरी2024 को कुरुक्षेत्र नगर के प्रतिष्ठित श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ मा०विद्यालय में समर्पण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष सुरेन्द अत्रि,ग्रामीण विकास शिक्षा समिति के मंत्री चेतराम शर्मा, विद्यालय के प्रबंधक अशोक रोशा ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने आए हुए अतिथिगण का परिचय करवाया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चेतराम शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्या भारती प्रतिवर्ष संपूर्ण भारत में समर्पण के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। भारत के ऐसे क्षेत्र जहां पर आज भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां पर विद्या भारती समाज की मुख्यधारा से दूर रहने वाले पीड़ित ,शोषित ,वंचित, गिरिकन्द्राओ में रहने वाले अपने भैया बहनों के शिक्षा की व्यवस्था कर रही है। समर्पण राशि से इस प्रकार के समाज के लोगों के बच्चों के जीवन स्तर को शिक्षा देकर सुधारा जा रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें समाज के इस वर्ग के लिए बढ़-चढ़कर समर्पण करने का प्रयास करना चाहिए। विद्या भारती द्वारा पूरे भारतवर्ष में 13000 विद्यालय व 12000 एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य भैया बहन व छात्र उपस्थित

संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में श्रीमद्भगवद्गीता विद्यालय के छात्रों ने मचाई धूम।

आज गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र में किए गए संकुल स्तरीय गणित, विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव (2023-24)प्रतियोगिता समारोह में श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने धूम मचाई ।यह प्रतियोगिता आज दो स्तरों पर की गई तरुण वर्ग और किशोर वर्ग। तरुण वर्ग में विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता में देवेंद्र, भोगेश और केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भौतिक विज्ञान प्रयोग प्रतियोगिता में रजनीश ने प्रथम स्थान हासिल किया ।केमिस्ट्री एक्सपेरिमेंट प्रतियोगिता में भानु प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बायोलॉजी एक्सपेरिमेंट प्रतियोगिता में मनीष ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर आधारित प्रदर्श में तुषार और कुशान ने जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रदर्श प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, राहुल और भव्य ने द्वितीय स्थान, जगमोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेपर रीडिंग में आदित्य पाठक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ‌। संस्कृति बौद्ध परियोजना में प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अमन, सोमनाथ और सुमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में राज सिंह ने तृतीय से स्थान प्राप्त किया।गणित की मॉडल प्रतियोगिता में गौरांश राणा ने द्वितीय और धीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित की क्विज प्रतियोगिता में गुरु सेवक सिंह, गौरव और हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित प्रयोग प्रतियोगिता में गौरव ने प्रथम और पेपर रीडिंग में नवीन ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।किशोर वर्ग की प्रतियोगिताओं में साइंस क्विज प्रतियोगिता में गौरव ,आर्य और नमन ने द्वितीय स्थान, साइंस एक्सपेरिमेंट में प्रिंस ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में गति पर आधारित प्रदर्श में लक्ष्य ने प्रथम स्थान, हर्षित ने सेंसर पर आधारित प्रदर्श में प्रथम स्थान, समीर ने नवाचारित प्रदर्श में प्रथम स्थान, सार्थक ने तृतीय और आयुष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया पेपर रीडिंग में प्रतीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत बोध परियोजना की प्रतियोगिता में प्रश्न मंच प्रतियोगिता में दामोदर ,कुशल और आशीष ने तृतीय स्थान तत्काल भाषण प्रतियोगिता में आर्यन ने तृतीय स्थान और मूर्ति कला प्रतियोगिता में अमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कंप्यूटर मॉडल प्रतियोगिता में मनिंदर सिंह और केशव ने द्वितीय, ऋषभ ने तृतीय और धीरज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गणित की अन्नवाचार्य पर आधारित प्रदर्श प्रतियोगिता में जयंत ने प्रथम और सूर्य प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।गणित की क्विज प्रतियोगिता में चक्षु, अक्षत शर्मा और यथार्थ शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एक्सपेरिमेंट में विजेंदर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।पेपर रीडिंग में निश्चल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उत्तम रहा गीता विद्यालय का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (2022-23)

आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें गीता विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय से कुल 139 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 37 बच्चों ने मेरिट स्थान प्राप्त किया विद्यालय के साइंस संकाय के छात्र सुमन मंडल ने 94.8% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया कॉमर्स के छात्र केशव कुमार 92.4 % अंक लेकर प्रथम स्थान व आर्ट्स के छात्र वंश ने 84.6 % अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान अनिल कुलश्रेष्ठ जी ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने सभी अध्यापकों को भी साधुवाद देते हुए कहा कि यह सब की मिली जुली मेहनत का परिणाम है कि आज विद्यालय इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक रोशा जी ने कहा यहां से प्राप्त शिक्षा और संस्कार को वे हमेशा याद रखें और विद्या भारती के लक्ष्य की पूर्ति करते हुए जीवन में और ऊंचाइयों को छूते हुए मां-बाप और विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी बच्चों को और आचार्यों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य विनोद गोयल , रासबिहारी पांडे ,गुलशन , वीरेंद्र, विकास, गौरव, पुनीत, नीरज व कर्मचारी साहिल सैनी व छात्र उपस्थित रहे।

हवन यज्ञ से आरंभ हुआ गीता विद्यालय का नव शैक्षणिक सत्र (2023-24)

आज तारीख 03/ 04/ 2023 से श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र का आरंभ हुआ जिसमे मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि देकर सत्र का आरंभ किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अक्षरधाम से संबंधित संत श्री ज्ञान मंगल दास जी व स्वामी भक्ति चिंतन जी उपस्थित रहे ।साथ ही एडवोकेट ज्ञान सिंह व व्यवसाई तथा समाजसेवी बीरबल जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।जिसमें अक्षरधाम, (दिल्ली )से संबंधित आए हुए संत ज्ञान मंगल दास जी ने बच्चों को चरित्रवान बनने की प्रेरणा दी तथा इससे संबंधित एक प्रेरणादायक कहानी भी सुनाई lइसी श्रंखला में विद्यालय के आचार्य सतीश ने यज्ञ भी कियाl जिसमें विद्यालय के प्राचार्य व सभी आचार्य , बहने और सभी बच्चे सम्मिलित रहेl

गीता विद्यालय में मनाया गया होली मिलन -समारोह

आज दिनांक 7 मार्च 2023 को श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में होली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल कुमार कुलश्रेष्ठ जी एवं प्रबंधक श्री अशोक रोशा जी व प्रसिद्ध भजन गायक गौरव शान जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात गायक गौरव शान के द्वारा अच्युतम केशवम ,कृष्ण गोविंद, आज बिरज में होली रे रसिया, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है आदि भजनों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया | सभी आचार्य बंधु भगिनी ने फूलों की होली का आनंद लिया| आचार्य श्रीमती कनिका एवं श्रीमती दिव्या द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई ।विद्यालय के प्राचार्य ने होली के अवसर पर रंगोत्सव के महत्व के बारे में बताया कि फाल्गुन मास में प्रकृति के कण-कण में रंगोत्सव समाया हुआ होता है | उन्होंने सभी को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। होली के रंगो की चिकित्सा पद्धति भी है ।उससे भी मनुष्य के स्वास्थ्य का संदर्भ है। रंग जो है वह मनुष्य के जीवन में मंगल कामना का प्रतीक भी है ।रंग चिकित्सा से अनेक प्रकार के रोगों का निदान प्राचीन समय से अपनी संस्कृति में किया जा रहा है। वस्त्रों में भी किस प्रकार के रंग पहनेंगे उसका भी जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ।यह भी रंगों के महत्व को दर्शाता है। हर रंग मंगल गीत यह जो है वह व्यक्ति को आनंदित करते हैं और आगे आने के लिए उत्साह भरते हैं मन की कलुषित समाप्त होती है और आपस में मिलन और सौहार्द बढ़ता है। इन सब के प्रतीक के रूप में होली जो है वह अपनी सनातन संस्कृति में विशेष महत्व रखती है। इसलिए यह रंगोत्सव अपने जीवन को और मंगल करने का कार्य करता है ।इसी के तुरंत बाद नव संवत्सर आता है। इसका अर्थ यह है कि हम आने वाले समय में किस प्रकार से अपने जीवन को आनंदित कर सकेंगे यह भी रंगों के महत्व को दर्शाता है। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गुलशन छाबड़ा व अनिल मदान ने आए हुए अतिथि गण का आभार व्यक्त किया ।

स्वदेशी आंदोलन के प्रथम शहीद थे बाबू गेनू- अनिल कुलश्रेष्ठ

गीता विद्यालय में आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 को बाबू गेनू बलिदान दिवस के अवसर पर प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने वंदना सत्र में सभी छात्रों को बताया कि किस तरह बाबू गेनू ने 1930 में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग व विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए आंदोलन किया । विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए 12 दिसंबर 1930 को उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। उन्होंने बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए। जिसके द्वारा अपने देश का धन अपने देश में ही रहेगाऔर हमारा देश और अधिक ऊंचाइयां प्राप्त करेगा। हमें विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए । बाबू गेनू उनसे प्रेरणा लेते हुए हमें स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए ।इस अवसर पर विद्यालय के गणित आचार्य पंकज गर्ग ने एक कविता मेरा हो मन स्वदेशी ,मेरा हो तन स्वदेशी मर जाऊ तो भी मेरा, होवे कफ़न स्वदेशी कविता को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत दी। जिसने सभी छात्रों का मन मोह लिया। विद्यालय के गणित प्रवक्ता भाई योगेश शर्मा ने स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ आदि नारे लगवाए इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य भैया बहन उपस्थित रहे।

गीता विद्यालय के छात्रों द्वारा रन फॉर यूनिटी व राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण समारोह में लिया भाग

आज श्रीमद्भागवत गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एन एस एस इकाई व एनसीसी आर्मी विंग, एनसीसी एयर विंग के छात्रों के द्वारा यह रैली निकाली गई ।इस रैली को विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने हरी झंडी देकर रवाना कियागया। यह रैली सलारपुर रोड से होते हुए रेलवे रोड होते हुए गीता विद्यालय में पहुंची । सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को मनाई जाती है इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के लिऐ योगदान हेतु शपथ ग्रहण करवाई गई व रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया । छात्रों को संबोधित करते हुए एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी संदीप चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौहपुरुष के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने ही पूरे भारतवर्ष में फैली हुई रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। उन्हीं के प्रयासों से स्वतंत्र भारत एक गणतन्त्र का रूप ले पाया। इसीलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनके द्वारा देखे गए अखण्ड भारत के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। आज हमारे देश मे कुछ आंतरिक शक्तियां हमारे शत्रु देशों के साथ मिलकर देश की एकता व अखण्डता को नुकसान पहुंचाने के कुप्रयास कर रही हैं। आज हमें एक जागरूक नागरिक होने के नाते इन शक्तियों के ऐसे प्रयासों को विफल करना होगा। इस अवसर पर 10 हरियाणा बटालियन के सूबेदार अमर सिंह, एनसीसी आर्मी विंग के अधिकारी जयदीप मेहता, एनसीसी एयर विंग के अधिकारी विकास व अन्य आचार्यगण उपस्थित रहे ।

लंपि मुक्त अभियान- पूर्व छात्रों का प्रयास*

28 अगस्त से प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे, लगभग 150 गांयों को रोग प्रतिरोधक दवाई देने का कार्य पूर्व छात्रों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के चलते निरंतर चल रहा है । कार्यक्रम के संयोजक पूर्व छात्र श्री अशोक रोशा जी ने बताया की प्रतिदिन पांच टीमें इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए सुबह 5:00 बजे लग जाती है ।आटा गुंदना , आयुर्वेदिक दवा का पेस्ट बनाना, आटे के पेड़े बनाना ,उन्हें पैक करना फिर 6:00 से 7:00 तक रेलवे रोड से ब्रह्मसरोवर सलारपुर रोड से अनाज मंडी विष्णु कॉलोनी, दुख भंजन कॉलोनी 7 बी , सेक्टर 13, सेक्टर 7 , सेक्टर 5, सेक्टर 2 में पिछले 6 दिनों से यह कार्य चल रहा है। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के संयोजक श्री पंकज शर्मा जी ने कहा कि यह कार्य निर्बाध गति से चल रहा है ,जिस प्रकार करोना काल में पूर्व छात्रों ने तन मन धन से सहयोग किया था , वैसा ही समाज सेवा करने का उत्साह पूर्व छात्रों में बना हुआ है । आज विद्या भारती( पांच राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब , हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर) उत्तरक्षेत्र के सह-संगठन मंत्री मा० श्री बालकृष्ण जी ने स्वयं आकर इस कार्य में सहयोग किया और हमारा उत्साहवर्धन किया । श्री बालकृष्ण जी ने कहा कि गाय माता में लंपी वायरस के रोग से ग्रस्त हैं ,पर मुझे गौरव है की विद्या भारती के पूर्व छात्र विद्यालय से प्राप्त संस्कारों की बदौलत देश और समाज में संकट की घड़ी में हमेशा अग्रसर होकर कार्यरत रहते हैं गाय हमारी माता है । इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्त्तव्य है । आजकल गौवंश में लम्पी नामक बीमारी फैल रही है । इससे बचाव के लिए श्रीमदभगवद् गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र कुरुक्षेत्र शहर में बेसाहरा घूमने वाले गौवंश को दवायुक्त आटे के पेड़े खिलाने का अभियान चला रखा है । उनके साथ आज कुछ समय रहने का अवसर मिला । ध्यान में आता है कि ऐसे पवित्र कार्य में सहभाग करना पुण्य का कार्य है । मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं । इस अवसर पर श्री पंकज शर्मा ,श्री अशोक रोशा, श्री कुलदीप चोपड़ा, श्री शमशेर , श्री निखिल , श्री राजीव शर्मा जी,श्री मनोज ,श्री संग्राम ,श्री योगराज शास्त्री जी, श्री मुकेश कौशिक जी उपस्थित रहे।

उत्तम रहा गीता विद्यालय का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ( 2021-22)

आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें गीता विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय से कुल 141छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 27 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया व विद्यालय के 76%छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की।विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 90%रहा। विद्यालय के छात्र साहिल ने 92.2% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्र यश पंचाल ने 91.2 अंक लेकर द्वितीय स्थान व रिहान ने 90.8% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान अनिल कुलश्रेष्ठ जी ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | उन्होंने सभी अध्यापकों को भी साधुवाद देते हुए कहा कि यह सब की मिली जुली मेहनत का परिणाम है कि आज विद्यालय इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य विनोद गोयल , गुलशन , अनुज , वीरेंद्र , नीरज ,इंदरपाल, संदीप,पंकज, अनिल अरोड़ा ,जयदीप महता आदि अचार्य उपस्थित रहे।

हवन यज्ञ से आरंभ हुआ गीता विद्यालय का नव शैक्षणिक सत्र (2022-23)

आज दिनांक 2 अप्रैल सन 2022 को कुरुक्षेत्र नगर के श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल कुलश्रेष्ठ जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। यज्ञ और हवन करना हमारी शास्त्रीय परंपराएं हैं, इसी में मानव का कल्याण निहित है। यज्ञ से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपना जन्मदिन भी भारतीय परंपराओं के अनुसार ही मनाना चाहिए। भारतीय संस्कृति केवल जोड़ने में विश्वास रखती है। प्राचार्य ने विद्यालय के सभी बच्चों ,अध्यापकों को हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी ।सभी ने यज्ञ में आहुति डालकर पुण्य प्राप्त किया। विद्यालय के संस्कृत आचार्य श्री विजेंद्र शास्त्री जी ने यज्ञ संपन्न करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य नरेंद्र कौशिक, श्रवण अत्री, संदीप कुमार , गुलशन छाबड़ा ,कमलेश शुक्ला ,सुशीला शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

Virtual Tour

Automatic

Manual

df

हमारा लक्ष्य :-

इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा-प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा ऐसी युवा-पीढ़ी का निर्माण हो सके जो हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो, शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक कर सकें और उसका जीवन ग्रामों, वनों, गिरिकन्दराओं एवं झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन-दुःखी अभावग्रस्त अपने बान्धवों को सामाजिक कुरीतियों, शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस, सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो।

Latest Activities @ School  /  View all

  • Sports day in Shiksha Saptah

    Sports day in Shiksha Saptah

    Students played Kho- Kho, Poshampa, Kabaddi, Raja-vajir, Sher Bakri etc.

  • Sports Day in Shiksha Saptah

    Sports Day in Shiksha Saptah

    All round development of a child by playing Indian games

  • TLM Day

    TLM Day "Learning by doing"

    Make teaching learning process more effective and enthusiastic

  • TLM Day exhibition

    TLM Day exhibition

    During Shiksha Saptah day 1 is celebrated as TLM day as a "learning by doing".

  • TLM Day during Shiksha Saptah

    TLM Day during Shiksha Saptah

    During Shiksha Saptah day 1 is celebrated as TLM day as a "learning by doing".

  •  परीक्षा परिणाम (2023-24)

    परीक्षा परिणाम (2023-24)

    गीता विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

  •  परीक्षा परिणाम (2023-24)

    परीक्षा परिणाम (2023-24)

    गीता विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

  • Admission Test for the session (2024-25)

    Admission Test for the session (2024-25)

    Admission Test for the session (2024-25)

Why Choose Us


Best

  • Best Institution in Northen India.
  • Best Result in Board Classes.

Spacious & Eye Catching

  • School Campus
  • Playgrounds

Huge

  • Number of Experianced Teaching Staff
  • Number of Students

Slient Features

  • Highly Disciplined Schhol.
  • More then 70 well Qualified, Experianced & Dedicated Staff.
  • 25 Acress Lush Green Campus & Airy Classrooms
  • Well Equipped Labs & Well Stacked Library.
  • Learning Through Smart Classses.
  • Bus Facilities Available.
  • Hostel Faiclities also Available.

Stream Offered

  • Medical
  • Non Medical
  • Commerce
  • Arts

What Our Achiver's Say

Excellent school, i am very happy with SMB Gita School. Excellent relation between teachers and the students. Also very good advice given to students at all times.

Excellent faculty for students.

.

Cultural Activities
School Activities
Hostel Facilities
Educational Activities

Our Toppers


  • Rajat Saroha (District Topper - 1ST) - 96%

    12th Non Medical

  • Subhir Mondal( 2nd in district & 1st in school) - 492/500

    10th (2019-20)

  • Anubhav ( 2nd in school) - 477/500

    10th (2019-20)

  • Mohit Yadav (Ist in School) - 456/500

    XII Non Medical (2019-20)

  • Aryan Verma ( 2nd in School) - 454/500

    XII Medical (2019-20)

  • Gorang Kaushik ( Ist in School) - 463/500

    XII Commerce (2019-20)

  • Anurag Kumar( 2nd in School) - 454/500

    XII Commerce (2019-20)

  • Karan (Ist in School) - 476/500

    XII Arts (2019-20)

  • Harsh Kumar Kait ( 2nd in School) - 473/500

    XII Arts (2019-20)

  • Sahil Kumar(First in School) - 461/500

    Matric ( 2021-22)

  • Yash Panchal (2nd in school) - 456/500

    Matric (2021-22)